Govt ITI College Admission 2024: यदि आप राजकीय आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है | जो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है | आपको बता दें की, राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के तहत प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है | 8वीं और 10वीं पास अभ्यर्थी विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन करने वाले छात्रों की आयु 14 वर्ष कम नही होनी चाहिए | जिलें में संचालित 10 राजकीय आईटीआई कॉलेजों में विभिन्न व्यवसायों में 1980 सीटें निर्धारित की है | इन सीटों के लिए छात्र 10 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
8वीं और 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद कॉलेज लेवल पर भी प्रवेश के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है | जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभियर्थियो की आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए | आयु की गणना 1 सितंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी | आईटीआई के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के साथ प्रशिक्षणार्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण समकक्षता का प्रावधान है | अभ्यर्थी 8वीं उत्तीर्ण एवं 10वीं उत्तीर्ण दोनों योग्यताओं को चयन कर दोनों योग्यता वाले व्यवसाय के लिए विकल्प का चयन एक ही आयोजन में कर सकते है | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों 175 रुपए और अन्य अभ्यर्थियों 200 रुपए आवेदन शुल्क के रूप भुगतान करना होगा |
इन व्यवसायों में दिए जाएगें प्रवेश
आईटीआई के लिए अभ्यर्थी राजकीय कॉलेजों में इलेक्ट्रॉनिक्स, फीटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, रेफ्रिजरेटर एंड एयर कंडीशनिंग टेक्निशियन, वायरमैन, वेल्डर स्टेनोग्राफी हिंदी, कोपा, कॉस्मेटोलॉजी आदि रोजगारपरक व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे |
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 16 जुलाई को आएगी, कक्षाएं दो सितंबर से
ITI कॉलेजों में प्रवेश के शेड्यूल के अनुसार, 16 जुलाई 2024 को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी | केंद्रीयकृत ऑनलाइन प्रवेश के तहत प्रथम सीट अलॉटमेंट 24 जुलाई को होगा | छात्रों को 31 जुलाई तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी | विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिए नियमित कक्षाएं 2 सितम्बर 2024 से आयोजित की जाएगी |