Anuprati Coaching Yojana Online Form 2024 निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन शुरू (देखे) योग्यता, आयु सीमा, जरुरी दस्तावेज

Anuprati Coaching Yojana Online Form 2024-rajasthan anuprati coaching yojana 2024 क्या आप राजस्थान के होशियार छात्र है | और आप सरकारी नौकरी या फिर डिग्री कोर्स के लिए सरकारी इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य समान क्षेत्रों में चयन होने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते है| लेकिन कोचिंग की फीस ज्यादा होने के कारण आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करने में रूकावट आ रही है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है | राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है| अनुप्रति कोचिंग योजना कमजोर और पिछले वर्ग के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है इसका उद्देश्य उन छात्रों को अलग-अलग प्रतियोगिताओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग को प्रदान करना है| अब सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन शुरू कर दिए है| इच्छुक अभ्यार्थी ऑफिसियल वेबसाइट से अपना ऑनलाइन फॉर्म apply कर सकते है|

mukhyamantri anuprati coaching yojana 2024

राजस्थान mukhyamantri anuprati coaching yojana 2024 की शुरूआत राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2005 में की गई| इस rajasthan anuprati coaching yojana का उधेश्य राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / विशेष पिछड़ा वर्ग /अन्य पिछड़ा वर्ग और बी.पि.एल परिवारों के होशियार और प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओ के के लिए विभिन परीक्षाये जैसे भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा, आईआईटी, आईआईएम, सीपीएमटी और एनआईटी जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |

sje.rajasthan.gov.in anuprati coaching yojana बेसिक डिटेल

योजना का नाम mukhyamantri anuprati coaching yojana 2024
किसके द्वारा शुरू की गई राजस्थान सरकार द्वारा
आवेदन शुरू होने की तिथि 10 जून
आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून
उद्देश्यनिशुल्क कोचिंग प्रोविडे करवाना
ऑफिसियल वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Anuprati.html

anuprati coaching yojana apply online

सिविल सर्विसेज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बेरोजगार युवाओ के लिए सरकार द्वारा anuprati coaching yojana apply online योजना के तहत इन विद्यार्थियो को निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी | इस योजना (anuprati coaching yojana last date) फॉर्म अप्लाई करें की अंतिम तिथि 25 जून है| संस्था के अध्यक्ष देव अमित सिंह ने बताया की युवाओ को फ्री कोचिंग के साथ साथ पुस्तके भी निशुल्क दी जाएँगी|

anuprati coaching yojana age limit & eligibility criteria

  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए फॉर्म अप्लाई करने के लिए विद्यार्थी राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • rajasthan anuprati coaching yojana के अंतर्गत आवेदक की आयु सीमा 18 से 40 होनी चाहिए
  • राजस्थान अनुप्रति योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के हो|
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹ 800,000 या उससे कम होनी चाहिए।
  • यह योजना सभी विद्यार्थियों के लिए भी उपलब्ध है जिनके माता-पिता मैट्रिक स्तर 11 तक राज्य सरकार द्वारा नियोजित हैं और उन्हें मुआवजा दिया जाता है।

anuprati coaching yojana me kya kya document chahiye

निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन करने के लिए सभी विद्यार्थियो के मन एक ही सवाल होगा | की anuprati coaching yojana ke liye कोनसे documents की जरूरत पड़ेगी| और anuprati coaching yojana ka form kaise bhare हम इस लेख में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में बताएँगे |

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • 10वी और 12वी की मार्कशीट
  • SSO ID
  • शपत पात्र
  • निवास का प्रमाण
  • परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र (आय प्रमाण पत्र)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए बीपीएल प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • लाभार्थी छात्र का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • लाभार्थियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न चरणों के प्रमाण पत्र

Anuprati Coaching Yojana Online Form 2024 इस योजना के क्या क्या फायदे है |

जिन अभ्यार्थियो का Anuprati Coaching Yojana के तहत चुने जाने पर छात्रो को बहुत सारे लाभ मिलते है| विद्यार्थियो को फ्री कोचिंग करवाई जाती है और साथ ही साथ पढ़ने के लिए पुस्तके, नोट्स और ऑनलाइन संसाधन भी उपलब्ध कराए जाते हैं, और छात्रों के लिए नियमित मॉक टेस्ट और टेस्ट सीरीज का आयोजन भी किया जाता है आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के वंचित छात्रों को उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त होती है। उदाहरण के लिए, आरपीएससी राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा (IIT, IIM, AIMS, NIT, NLU) जैसी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को 50,000 रुपये का प्रोत्साहन राशी मिल सकती है।

anuprati coaching yojana form kaise bhare अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करे

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट: https://sje.rajasthan.gov.in/ पर अपनी SSO ID ओपन करे |
    2.अब होम पेज पर Apply Online/E-Services ढूंढें और SJMS Portal पर क्लिक करें।
    3.आपको list of schemes के विकल्प पर क्लिक करना होगा
    4.अब आपको अनुप्रति योजना का चयन करना होगा।
    5.इसके पश्चात आपको पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
    6अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को upload करना होगा।
    7.इसके पश्चात आपको submit के विकल्प पर click करना होगा।
    8.आपको यह application number अपने पास save करके रखना है\

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना चयन प्रक्रिया

  • इस योजना के तहत विद्यार्थियो का चयन 12वी और दसवी कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा|
  • इसके आलावा जिला वाइज विद्यार्थियो का चयन किया जायेगा |
  • एस योजना के अनुसार अनुसार विद्यार्थियों के मेरिट पर चयनित संस्थानों में विद्यार्थियों की कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।
  • इस योजना के तहत कम से कम 50 % छात्राओ का चयन किया जायेगा |
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का संचालन एसटी वर्ग के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • एससी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा।
Scroll to Top