बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन की पहली कटऑफ लिस्ट जारी, 72 घंटो में जमा करवाए ये डाक्यूमेंट्स

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन मिलने का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर | बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और उससे जुड़े सभी कॉलेजों ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए पोस्ट- ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है |

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने पहली कटऑफ लिस्ट जारी करने के साथ ही पहले फेज का सीट वितरण शेड्यूल भी जारी कर दिया है | जिन अभ्यर्थियों ने बीएचयू में पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए रजिस्टर्ड किया था, वे समर्थ पोर्टल पर जाकर पहली कटऑफ लिस्ट चेक कर सकते हैं | इस एडमिशन प्रक्रिया के तहत BHU की 5,000 सीटें व बीएचयू से जुड़े कॉलेजों की 3,500 सीटें भरी जाएगी |

15 जून तक जमा कराए फीस

आधिकारिक नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों को सीट दी गई है उन्हें 48 घंटों के अन्दर यानि 13 जून रात 11.59 PM तक स्वीकार करना होगा | और 14 जून रात 11:59 PM तक डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराने होंगे | और लास्ट में 15 जून रात 11:59 PM तक जनरल कैटेगरी वालो को 300 रुपये और SC, ST, PwBD उम्मीदवारों को 150 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाने होंगे |

दाखिले के लिए ये डाक्यूमेंट्स जरुरी

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए 10वीं, 12वीं व ग्रेजुएशन की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, CUET PG 2024 स्कोर कार्ड, पासपोर्ट साइज की फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर है तो), पिछले यूनिवर्सिटी या कॉलेज का माइग्रेशन सर्टिफिकेट ( यदि लागू हो) जरुरी है |

Scroll to Top