आईटी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर | स्वराज योजना सोसायटी ने पंचायत लेखाकार / आईटी सहायक पदों पर भर्ती निकाली है | जिसके ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल से शुरु हो रहे है | जिसके पूर्ण नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ ऑफिसियल वेबसाइट पर 30 अप्रैल को जारी कर दिया जायेगा| यह आईटी सहायक भर्ती 6500 से अधिक पदों पर की जाएगी|
बिहार पंचायत लेखपाल vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट पर भरे जायेंगे | अभ्यर्थी अंतिम तिथि 29 मई, 2024 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं| इस भर्ती में अभ्यर्थी का चयन कंप्यूटर कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा| जल्द ही पंचायत राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा परीक्षा तिथि जारी कर दी जाएगी| सोसायटी ने कहा है कि अधिसूचना में बताए गए रिक्त पदों की संख्या में बदलाव हो सकता है| विभागीय ज़रूरतों के आधार पर यह संख्या 20% तक घट या बढ़ सकती है| कुल रिक्त पदों के 10% पद भविष्य की नियोजन ज़रूरतों के लिए अलग रखे जा सकते हैं|
वैकेंसी डीटेल्स
अनारक्षित – 1643 ( पुरुष -1068, महिला -575)
अनुसूचित जाति- 1313 ( पुरुष -853, महिला -460)
अनुसूचित जनजाति- 131 ( पुरुष -85, महिला -46)
ईबीसी-1643 ( पुरुष -1068, महिला -575)
ईसा पूर्व- 1183 ( पुरुष -769, महिला – 414)
ईडब्ल्यूएस- 657 ( पुरुष -427, महिला -230)
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विस्वविद्यालय या संस्थान से बीकॉम . एम.कॉम. या सीए इंटर परीक्षा पुरी होनी चाहिए | इस भर्ती में सबसे पहले सीए इंटर शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी
आयु सीमा
पंचायत राज विभाग, बिहार सरकार के अनुसार, लेखपाल आईटी सहायक पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए | और आयु सीमा केटेगरी वाइज अलग अलग है| जिसकी पूर्ण जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते है|
आवेदन फीस
अनारक्षित पुरुष , ईडब्ल्यूएस, बीसी, ईबीसी पुरुष – 500/-
एससी ,एसटी ( बिहार के रहने वाले ) – 250/-
महिला – 250/-
वेतन
पंचायत विभाग द्व्रारा आईटी सहायक को प्रति माह वेतन के रूप में 20 हजार रूपये दिए जायेंगे |
आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी इस भर्ती के आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को पूरा देंखे| फिर दी गई ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर अप्लाई फॉर्म को क्लीक करे| यह पूछे गए पुरे डिटेल्स सही सही भरे और सबमिट करे | लास्ट में नेट बैंकिंग ,ATM कार्ड , eMitra से आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुकतान कर सकते है | और अपना फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |