आ गई बिजली विभाग में 2610 पदों पर भर्ती, 10वीं पास अप्लाई करे, यहाँ से भरे फॉर्म

बिजली विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी है | बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने 2610 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | वे उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखता है वे 15 जून से 15 जुलाई 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | विभाग ने इन पदों पर फॉर्म भरने के लिए 1 महीने का समय दिया है |

कुल पदों का विवरण व आयु सीमा

बिहार बिजली विभाग में कुल 2610 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है | जिन उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष के बिच है वे इस भर्ती में शामिल होने के योग्य है | बतादे की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 2000 पद, स्टोर अस्सिटेंट और जूनियर अकाउंट क्लर्क के 300 पद, कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क के 80 पद, अस्सिटेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 40-40 पद भरे जावेंगे |

शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क व चयन प्रक्रिया

बिजली विभाग में निकली टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए 10वीं व ITI पास आवेदन कर सकते है | इसके अलावा अन्य पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है | इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1500 रुपये व आरक्षित श्रेणी, पीएच कैटिगरी और महिला उम्मीदवारों को 375 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | इसके बाद सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा |

सैलरी का विवरण

आधिकारिक नोटिस के अनुसार चयन होने के बाद अस्सिटेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पद पर 36800 रुपये से लेकर 58600 रुपये तक, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद पर 25900 से लेकर 48900 रुपये तक, शेष अन्य पदों पर 9200 से लेकर 15500 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जावेगी |

Scroll to Top