10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आने वाले टॉपर्स के लिए बहुत बड़ी खबर है ,टॉप 10 मेरिट लिस्ट में रहने वालो की होने वाली है बल्ले – बल्ले, प्रदेश सरकार ने मेधावी छात्र – छात्राओ को सम्मानित करने के लिए नई घोषणा की है | यूपी बोर्ड ,संस्कृत शिक्षा परिषद, सीबीएसई और सीआईएससीई की 10वीं, 12वीं परीक्षा में टॉप 10 सूची में जगह बनाने वाले होनहारों छात्रो को सरकार की तरफ से एक -एक लाख रूपये , टैबलेट , मैडल से सम्मानित किया जायेगा |
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने अपने स्टेटमेंट में कहा है की सभी विद्यालयों के निरीक्षको को निर्देश जारी कर दिए है | की मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र – छात्रो के बैंक खातो का विवरण, कांटेक्ट नंबर उपलब्ध करवाए | जिससे पुरस्कार की राशी उनके अकाउंट में भेजी जा सके | यदि किसी स्टूडेंट की मार्कशीट में नाम ,पिता का नाम ,माता का नाम और जन्म तिथि को को त्रुटी हो वो पहले ही सही करवाने के आदेश दिए गए है |
1885 टॉपर्स को मिलेगा इनाम
सीनियर सेकेंडरी और माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में टॉप में रहने केवल 1885 छात्र – छात्रों को ही इस मिलेगा इनाम का फायदा | लेकिन सरकार की तरफ से अभी सम्मान समारोह आयोजन की तिथि जारी नहीं ही है | इस बार यूपी बोर्ड में टॉप मेरिट लिस्ट में रहने वाले छात्रो की संख्या 10वी में 159 और 12वी मे 408 है | और संस्कृत शिक्षा बोर्ड में 10वी में 11 और 12वी में 11 स्टूडेंट सामिल है | CISI बोर्ड से मेरिट में रहने वाले 10वी में 30 और 12वी में 17 छात्र है | जबकि सीबीएसई बोर्ड में 26 और 22 स्टूडेंट मेरिट सूची में सामिल है |
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक ने बताया की इस बार कुल 1885 विद्यार्थियो को सरकार की तरफ से एक -एक लाख रूपये , टैबलेट , मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा | मैट्रिक परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा |