हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश में 585 पदों ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पुरी हो गई है | और अब जून जुलाई में आयोजित होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए अस्थाई परीक्षा तिथि जारी कर दी है| HP पीजीटी की एग्जाम अलग अलग तिथियो पर आयोजित की जाएगी| जिन अभ्यर्थियो ने पीजीटी पदों के लिए आवेदन किया है| वे अपने पोस्ट अनुसार परीक्षा तिथि देख सकते है|
एचपीपीएससी ने विभिन्न विषयों में ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी)/स्कूल लेक्चरर की भर्ती के लिए अधिसूचना 16 अक्टूबर 2023 को आधिकारिक साइट पर जारी की थी| जिसमे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियो ने आवेदन किया है| उन सभी अभ्यर्थियो को परीक्षा तिथि का इंतजार था| की एग्जाम कब होगी| जिससे एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह कर सके| आयोग द्वारा अस्थाई रूप से पीजीटी परीक्षा की तिथि जारी की| और सब्जेक्ट वाइज एग्जाम आयोजित करवाने का schedule बनाया है| जिससे अभायार्थियो की संख्या के अनुसार परीक्षा केंद्र फिक्स कर सके|
इस भर्ती में चयन होने के लिए अभ्यर्थियो को सबसे पहले स्क्रीनिग टेस्ट से गुजरना होगा| इस परीक्षा में परीक्षाओं में अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और अन्य जैसे विभिन्न विषयों को शामिल किया है| इनकी एग्जाम सब्जेक्ट वाइज आयोजित की जाएगी| जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों की योग्यता और विषय ज्ञान दोनों का आकलन करना है। इसलिए अस्थाई परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है| जिससे तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके और यह सुनिश्चित करते हुए कि वे अपनी तैयारी रणनीतियों को परीक्षा कार्यक्रम के साथ प्रभावी ढंग से संरेखित कर सकते हैं।
एचपीपीएससी पीजीटी परीक्षा सूची
व्याख्याता (स्कूल नवीन) अंग्रेजी – 8 जून
व्याख्याता (स्कूल नवीन) राजनीति विज्ञान- 09 जून
व्याख्याता (स्कूल नवीन) अर्थशास्त्र- 11 जून
खनन निरीक्षक- 12 जून
सहायक प्रबंधक कानून- 14 जून
व्याख्याता (स्कूल नवीन) इतिहास- 17 जून
सहायक वास्तुकार- 24 जून
सहायक वास्तुकार- 25 जून
एचपीएएस (प्रारंभिक)- 30 जून
प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक 03 जुलाई
आपातकालीन संचालन केंद्र प्रभारी-सह-दस्तावेज़ीकरण समन्वयक- 04 जुलाई
व्याख्याता (स्कूल नवीन) जीव विज्ञान- 17 जुलाई
व्याख्याता (स्कूल नवीन) रसायन विज्ञान – 21 जुलाई
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर – 28 जुलाई