Rajasthan Information Assistant Recruitment 2023: राजस्थान में लंबे समय से सूचना सहायक भर्ती 2023 के पदों की संख्या बढ़ाने की मांग उठ रही थी| लेकिन आचार संहिता के कारण सरकार इस पर फैसला नहीं ले पाई थी | आचार संहिता हटने के बाद मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बेरोजगारों की मांग को प्राथमिकता देते हुए 12 June 2024 को पदों की संख्या में वृद्धि कर दी है | इस निर्णय से न केवल बेरोजगारों को राहत मिलेगी, बल्कि राज्य की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा | आपको बता दें की अब सूचना सहायक भर्ती के पदों की संख्या 2,730 से बढ़ाकर 3,415 कर दी गई है |
कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए वे सदैव संकल्पित हैं | उन्होंने इस कदम को युवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा की इससे प्रदेश में बेरोजगारों की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी | फैसले का स्वागत करते हुए बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि इस फैसले से राजस्थान के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे |
राजस्थान में सूचना सहायक भर्ती के पदों की संख्या बढ़ने से राज्य के युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है | इस फैसले से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों से विकसित राजस्थान का निर्माण सुनिश्चित हो रहा है | कैबिनेट मंत्री राठौड़ ने बताया कि सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे |