NEET Exam Result 2024 Latest Update: NEET 2024 परीक्षा देने वाले छात्रों को लगा झटका | सुप्रीम कोर्ट ने 11 जून को नीट 2024 परीक्षा कैसिल करने की मांग की याचिक पर सुनवाई की | उस पर सुप्रीम कोर्ट की तरह से फैसला आ गया है | सुप्रीम कोर्ट ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है | इस याचिका बिहार और राजस्थान के एग्जाम सेंटर्स पर गलत क्वेश्चन पेपर्स बंटने के चलते हुई गड़बड़ी की शिकायत की गई थी और परीक्षा रद्द कर SIT जांच की मांग की गई थी |
सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को दूसरी याचिका से साथ जोड़ा और काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार किया | सुप्रीम कोर्ट कहा की परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है, इसलिए हमें NTA को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगना बनता है | जस्टिस विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की वेकेशन बेंच ने मामले की सुनवाई की | अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी |
10 जून को भी दायर की गई थी याचिकाएं
सुप्रीम कोर्ट में 10 जून को भी NEET रिजल्ट पर रोक लगाने की याचिका दायर की गई हैं | इस याचिका में कई पेपर लीक के अलावा दूसरी ग्रेस मार्क्स देने में मनमानी का आरोप लगाया है | राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG) 2024 का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था | NEET परीक्षा दोबारा करने की मांग को लेकर विवेक पांडे ने 1 जून को याचिका दायर की थी | याचिका में आरोप लगाया था की 5 मई को आयोजित NEET UG परीक्षा पेपर लिंक होने के कारण गडबडी हुयी थी |
20 हजार स्टूडेंट्स ने की है शिकायत
देश भर में NEET-UG 2024 को लेकर अलग-अलग राज्यों में लगभग 20 हजार स्टूडेंट्स ने याचिकाएं दायर की थीं | जिसमें परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी |