UGC Defaulter University List– भारत के सभी राज्यों की कुछ यूनिवर्सिटी को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है | जिसको सुनकर आपको झटका लग सकता है | क्या आप तो उन यूनिवर्सिटी में अध्यन तो नहीं कर रहे | यदि कर रहे है तो तो आपको यह सुचना देखना अनिवार्य है | लेटेस्ट जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कुछ यूनिवर्सिटीओ को डिफॉल्टर(Defaulter) घोषित कर दिया है | जिसमे राजस्थान की सरकारी और प्राइवेट 14 यूनिवर्सिटी सामिल है | जिसकी पुरी जानकारी निचे देख सकते है |
UGC ने भारत में कुल 157 विश्वविद्यालय को डिफॉल्टर(Defaulter) घोषित किया है | जिसकी लिस्ट जारी कर दी है | जिसमे सरकारी , निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटी सामिल है | विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूनिवर्सिटीओ की मनमर्जी और छात्रो की और से आने वाली शिकायतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है | सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राजस्थान के इन 14 डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों में 7 सरकारी विश्वविद्यालय भी शामिल हैं| जो नियमो का लगातार उल्लंघन कर रही है | इससे पहले भी ये डिफॉल्टर सूचि में सामिल हो चुकी है |
किस वजह से डिफॉल्टर घोषित हुई
राजस्थान में विश्वविद्यालयो द्वारा यूजीसी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं| UGC की चेतावनी के बाद भी इन्होने नियमो का लगातार उल्लंघन कर रही | इसमे सबसे बड़ी वजह कार्रवाई छात्रों की शिकायतों का निवारण विनियम 2023 के अनुसार लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर कार्रवाई की गई है | हालंकि UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ) ने कहा की तय समय में लोकपाल नियुक्त करने पर इन यूनिवर्सिटीओ के नाम डिफॉल्टर सूचि से हटा दिए जायेंगे | जिसकी जानकारी UGC को मेल के माध्यम से देनी होगी |
राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटीज जिन्हें UGC के किया डिफॉल्टर घोषित
- जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
- महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
- कोटा विश्वविद्यालय, कोटा
- बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर
- राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर
- स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय,बीकानेर
- कोटा विश्वविद्यालय, कोटा
- विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर
- मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय, लूनी, जोधपुर
- पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी, उदयपुर
- प्रताप विश्वविद्यालय, जयपुर
- श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय, जोधपुर
- जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, जोधपुर
- जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय, कोटा