Rajasthan STSE Admit Card 2024 (Out) Download Exam Center List

Rajasthan STSE Admit Card 2024 – Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) has released the State Talent Search Examination (STSE) admit card on its official website on Monday, May 6. Students who have applied for STSE examination. They can download Rajasthan STSE Admit Card 2024. STSE exam will be conducted for class 10th and 12th students on May 12 from 9 am to 1 pm.

Rajasthan STSE Admit Card 2024 overview

Exam NameState Talent Search Examination (STSE) Rajasthan
Conducting AuthorityBoard of Secondary Education Rajasthan (RBSE)
Exam LevelState-level
Session2023-24
Admit cardReleased
Official websiterajeboard.rajasthan.gov.in

एसटीएसई परीक्षा प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड लिंक

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वी और 12वी पास छात्र -छात्राओ के हर साल प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन करता है| इस साल एसटीएसई परीक्षा का आयोजन 12 मई को 10वी और 12वी दोनों के लिए एक ही पारी किया जायेगा| इस परीक्षा 10वी और 12वी में 50 प्रतिशत अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट भाग लेंगे | राजस्थान बोर्ड द्वारा सोमवार को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर STSE परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है | स्टूडेंट अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है|

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (STSE Exam) की छात्रवृतियां

जो अभ्यर्थी राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (STSE Exam) में टॉप नंबर प्राप्त करता है| उन्हें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आगे की पढाई जारी रखने के लिए 11वी और 12वी के स्टूडेंट के हर महीने 1250/- का चेक प्रदान किया जाता है| और स्नातक और स्नातकोतर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए 2000/- प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप में प्रोत्साहित राशी दी जाती है|

STSE Exam Center List 2024

राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एसटीएसई परीक्षा ) का आयोजन 12 मई रविवार को तीन पारियों में किया जायेगा| इस परीक्षा में 11 हजार 441 स्टूडेंट भाग लेंगे| यहाँ परीक्षा राजस्थान में विभिन केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी| जिनकी लिस्ट निचे प्रोविडे करवा दी गई है|छात्रो परीक्षा में बेठने के लिए प्रवेश पत्र एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है| इसके बीना किसी को भी परीक्षा हाल में बेठेने नहीं दिया जायेगा | इस लिए सभी को परीक्षा तिथि से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवाले|

Exam Center List

  • अजमेर
  • भीलवाड़ा
  • नागौर
  • टोंक
  • बारन
  • बूंदी
  • झालावाड़ कोटा
  • बाड़मेर
  • जैसलमेर
  • जालौर
  • सिरोही
  • पाली
  • अलवर
  • दौसा
  • झुंझुनू
  • सीकर
  • बांसवाड़ा
  • चित्तौड़गढ़
  • डूंगरपुर
  • प्रतापगढ़
  • राजसमंद
  • उदयपुर
  • भरतपुर
  • धौलपुर
  • करौली
  • सवाई
  • माधोपुर
  • बीकानेर
  • चुरू
  • हनुमानगढ़
  • श्री गंगानगर
  • अनूपपुर
  • जोधपुर ग्रामीण
  • जोधपुर
  • फलोदी
  • बालोतरा
  • साचौर
  • सलूंबर
  • डीडवाना-कुचामव
  • जयपुर ग्रामीण
  • जयपुर
  • कोटपुतली-बहरोड़
  • दूदू
  • ब्यावर
  • केकड़ी
  • शाहपुरा
  • नीम का थाना
  • खैरथल–तिजारा
  • डीग
  • गंगापुर

राजस्थान एसटीएसई परीक्षा एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे|

  • सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in को ओपन करे
  • फिर new Notice लिंक को क्लिक करे
  • यहाँ STSE एडमिट कार्ड लिंक को ओपन करे
  • यहाँ अपने बेसिक डिटेल दर्ज करे
  • अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड शो हो जायेगा|
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा सकते है|
Scroll to Top