RPSC ने PTI सहित 6 परीक्षाओ की डेट जारी, देंखे पूरा शेड्यूल

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की विभिन्न परीक्षाओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए बड़ी खबर है| आरपीएससी ने एग्रीकल्चर ऑफिसर, लाइब्रेरियन PRO, PTI सहित विभिन्न पदों के लिए आयोजित एग्जाम की डेट जारी कर दी है | जिन अभ्यर्थियो ने इन भर्तियो के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है | वे आयोग की ओर से जारी नोटिस में परिक्षाओं की तारीखों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है|

आरपीएससी द्वारा एग्रीकल्चर ऑफिसर, लाइब्रेरियन PRO, PTI के कुल 512 पदों के आवेदन भरवाए गए| जिसमे योग्यतानुसार अभ्यर्थियो ने ऑनलाइन आवेदन किये| काफी समय से उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से होने वाली इन परीक्षाओं का इंतजार कर रहे थे अब इनकी तारीखों की घोषणा होने के बाद उनका इंतजार खत्म हो गया है| वे अपनी परीक्षा तिथि को चेक कर एग्जाम की अच्छी तैयारी कर सकते है|

जाने कौनसी परीक्षा कब होगी

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 तथा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। और जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 23 मार्च 2025 एवं कृषि अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 20 अप्रेल 2025 को किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

ऐसे डाउनलोड करे RPSC Exam Calendar 2025

आयोग ने अभियोजन अधिकारी, पीटीआई और लाइब्रेरियन और जनसंपर्क अधिकारी के पदों के लिए प्रारंभिक/मुख्य परीक्षा कार्यक्रम अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है| अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in को ओपन करे| होम पेज जनवरी से जून तक की एग्जाम calender 2025 लिंक दिया गया है | उसे क्लिक करने पर पीडीऍफ़ ओपन होगी | इसमे अपनी परीक्षा तिथि चेक कर सकते है |

Scroll to Top