10th, 12th Board Exam – 10वी और 12वी के छात्र- छात्राओ के लिए अच्छी खबर है | बोर्ड एग्जाम के दौरान छात्रों में स्ट्रेस का माहौल रहने के कारण शिक्षा विभाग ने स्कूल व हायर एजुकेशन परीक्षा में बड़े बदलाव किये है | सेशन इयर 2025- 26 से बोर्ड परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाएगी| रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा को जेईई के फॉर्मेट पर आयोजित करवाया जा सकता है|
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है की बोर्ड परीक्षाएं में बदलाव को लेकर सरकार द्वारा नई पहल की शुरुआत की है | इस शिक्षा निति के अनुसार हर छात्र साल में दो बार परीक्षा से सकता है | उसको दो आप्शन दिए जायेंगे | एक तो वो एक परीक्षा में सामिल हो सकता है | या दोनों परीक्षा दे सकता ही | इन परीक्षाओ में दो बार परीक्षा देने की स्थिति में उनके बेस्ट स्कोर को ही फाइनल माना जाएगा|
कैसे काम करेगी नई शिक्षा निति
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुसार 10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षाये साल में दो बार आयोजित की जाएँगी | ये परीक्षा जेईई परीक्षा की तर्ज पर की जाएगी | जिसमें छात्र दो बार परीक्षा दे सकते हैं। वहीं दूसरा फॉर्मूला सेमेस्टर यानी छह-छह महीने में परीक्षा कराने का है| इसकी नई अपडेट आते ही सूचित कर दिया जायेगा |
छात्रों को मिलेगा बेहतर प्रदर्शन का विकल्प
सरकार द्वारा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में बदलाव करके अच्छी शुरुआत की है | जिससे सभी छात्र- छात्राओ इसका फायदा मिलेगा | इस शिक्षा निति के अनुसार छात्र साल में दो बार पेपर दे सकते है | यदि उनका पहला पेपर ख़राब हो जाता है | तो अच्छी तैयारी करके दूसरी परीक्षा में बेठ सकता है | और अच्छे नंबर ला सकता है | जिससे उसकी एक साल खराब नहीं होगी | इस पहल से छात्रों का तनाव कम होगा |