UGC NET June Admit Card 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही युजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा | परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उमीदवार UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट (ugcnet.nta.ac.in) से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेगें | युजीसी नेट एडमिट कार्ड जून महीने के दुसरे सप्ताह में जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है |
सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को UGC NET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी | युजीसी नेट परीक्षा प्रवेश पत्र 2024 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा | एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, छात्र अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपने खातों में लॉग इन करके कॉल लैटर डाउनलोड कर सकते है | परीक्षा में शामिल होने के लिए युजीसी नेट जून एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है |
जानें कब आएगा यूजीसी नेट जून परीक्षा एडमिट कार्ड ?
यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 जून 2024 को जारी होने की सम्भावना है | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है | छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले जाना अनिवार्य है | उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड साथ मूल फोटो पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी भी साथ लाना होगा |
इस तारीख को आयोजित होगी यूजीसी नेट जून एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 {रविवार} को किया जाएगा | परीक्षा 83 विषयों के लिए एक ही दिन में आयोजित की जाएगी | यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून 2024 को 03 घंटे की परीक्षा अवधि के साथ कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी | परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी जिसमे प्रथम पारी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और द्वितीय पारी दोपहर 03:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक आयोजित की जाएगी | पहली और दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग समय क्रमशः सुबह 7:30 बजे और दोपहर 1:30 बजे है |